वक़्त लेगा इम्तहां चलते चलो ।
अगर दिल की आग यों जलती रहे
कुल जहाँ हो कहकशां चलते चलो ।
अगर यों ही रहे आवारा क़दम
मिल ही जाएगा मकाँ चलते चलो ।
अगर ऊँची चाह की परवाज़ हो
सारी दुनिया गुलिस्ताँ चलते चलो ।
अगर शिकवा शामिलेआदत हुआ
बदगुमां होगी ज़बां चलते चलो ।
जहाँ कोई सुनने वाला ही न हो
दर्द रहने दो निहां चलते चलो ।
ख़ल्क़ से हो मुहब्बत क्या बात है
रहने दो ंइश्क़े बुतां चलते चलो ।
अगर दिल में प्यार की हो रोशनी
चश्म कर देंगे बयां चलते चलो ।
प्यार के दो चार अक्षर सीख लो
आँख बन जाए ज़बां चलते चलो ।
अच्छी बातें कर रहे हैं लोग
फिर भी ंखुद से डर रहे हैं लोग ।
बड़ी बातें हैं बड़़े सिद्धान्त
देखिंए क्या कर रहे हैं लोग ।
नहीं जारी है यहाँ कोंई जंग
हादसों में मर रहे हैं लोग ।
गली में आग फैली है मगर
अपने अपने घर रहे हैं लोग ।
पुलिस अपनी और अपनी फ़ौज
फिर भी क्यों ंथरथर रहे हैं लोग ।
वजह बेहतर नहीं पाए ढ़ूढ
लड़ते लड़ते मर रहे हैं लोग ।
No comments:
Post a Comment
Add