नया एपिडैमिक
मुझे हर वस्तु चाहिये
पर वस्तु बनना पसन्द नहीं
हर वस्तु का उपभोक्ता हूँ
पर उपभोक्तावाद पसन्द नहीं
बाज़ार जाना ही पड़ता है
पर बाज़ारवाद पसन्द नहीं ।
मैं गाँव मोहल्ले शहर
देश के बाहर
विश्व में मिलना चाहता हूँ
पर वैश्वीकरण पसन्द नहीं ।
मैं जाति धर्म नस्ल से ऊपर उठ कर
उदाऱता की प़तिमूर्त्ति हूँ
पर उदारीकरण पसन्द नहीं
लेकिन मेरी पसन्द नापसन्द
का क्या मूल्य
जब तक वह सब की न हो ।
पर आज वैश्वीकरण उदारीकरण बाज़ारीकरण
फल फूल रहे हैं
नए एपिडैमिक की तरह
बुद्धिजीवी चिल्ला के चुप हैं
क़ान्तिकारी क़ान्ति से पहले ग़ायब
किसी को कोई शिकायत नहीं
पर मुझे है
क्योंकि मैं हूँ आम आदमी ।
-- सुधेश
दिल्ली फ़ोन ०९३५०९७४ १२०
No comments:
Post a Comment
Add