Friday, 23 August 2013

लघु कथाएँ


                     लघु कथाएँ 

          औपचारिक घोषणा 

पड़ोस के घर से सुबह-सुबह रोने की आवाजें आने लगीं। यह समझने में देर न लगी कि वृद्ध व विकलांग मां ने अंतिम सांस ले ली। यह बात सच भी थी। वृद्ध मां से बहुयें तंग आ चुकी थीं। शायद उसकी अंतिम सांस लेने की राह देख रही थीं।
वृद्ध मां मुश्किल से वॉकर से चल पातीं तो थोड़ा आकाश देख पातीं, थोड़ी धूप सेंक लेतीं। दोनों बहुओं को ज्यादा बोझ न लगे, इसलिये स्वैटर बुन कर कुछ पैसे कमा लेतीं। इसके बावजूद पड़ोस से वृद्ध मां को कौन रखे, इस पर चख-चख सुनाई देती रहती। मां दोनों बेटों को टुकुर-टुकुर निहारती, आंसू बहाती रहती। 
अभी पड़ोस के घर से रोने की आवाजें आ रही हैं। मुझे लगता है कि वृद्ध मां के मरने की यह औपचारिक घोषणा मात्र है। मां तो शायद कुछ वर्ष पहले ही गुजर चुकी थी।

-- राकेश भारतीय 
( पंचकुला , हरियाणा ) 


                    परोपकार 

एक बार एक लड़का अपने स्कूल की फीस
भरने के लिए एक दरवाजे से दूसरे दरवाजे
तक कुछ सामान बेचा करता था, एक दिन
उसका कोई सामान नहीं बिका और उसे
बड़े जोर से भूख भी लग रही थी. उसने तय 
किया कि अब वह जिस भी दरवाजे पर
जायेगा, उससे खाना मांग लेगा.
दरवाजा खटखटाते ही एक लड़की ने
दरवाजा खोला, जिसे देखकर वह
घबरा गया और बजाय खाने के उसने
पानी का एक गिलास पानी माँगा.
लड़की ने भांप लिया था कि वह भूखा है,
इसलिए वह एक बड़ा गिलास दूध का ले
आई. लड़के ने धीरे-धीरे दूध
पी लिया."कितने पैसे दूं?"लड़के ने
पूछा."पैसे किस बात के?"
लड़की ने जवाव में कहा."माँ ने मुझे
सिखाया है कि जब भी किसी पर
दया करो तो उसके पैसे नहीं लेने
चाहिए.""तो फिर मैं आपको दिल से
धन्यबाद देता हूँ."जैसे ही उस लड़के ने वह
घर छोड़ा, उसे न केवल शारीरिक तौर पर
शक्ति मिल चुकी थी बल्कि उसका भगवान्
और आदमी पर भरोसा और भी बढ़ गया था ।
सालों बाद वह लड़की गंभीर रूप
से बीमार पड़ गयी. लोकल डॉक्टर ने उसे
शहर के बड़े अस्पताल में इलाज के लिए दिया ।
विशेषज्ञ डॉक्टर होवार्ड केल्ली को मरीज देखने के लिए
बुलाया गया । जैसे ही उसने लड़की के क़स्बे का 
का नाम सुना, उसकी आँखों में चमक  आ गयी ।
वह एकदम सीट से उठा और उस लड़की के
कमरे में गया ।उसने उस लड़की को देखा,
एकदम पहचान लिया और तय कर
लिया कि वह उसकी जान बचाने के लिए
जमीन-आसमान एक कर देगा ।उसकी मेहनत
और लग्न रंग लायी और उस लड़की की जान
बच गयी । डॉक्टर ने अस्पताल के ऑफिस में 
जा कर उस लड़की के इलाज का बिल
लिया. उस बिल के कौने में एक नोट
लिखा और उसे उस लड़की के पास
भिजवा दिया । लड़की बिल
का लिफाफा देखकर घबरा गयी । उसे
मालूम था कि वह बीमारी से तो बच
गयी है लेकिन बिल की रकम जरूर
उसकी जान ले लेगी ।फिर भी उसने धीरे से
बिल खोला, रकम को देखा और फिर
अचानक उसकी नज़र बिल के कौने में पेन
से लिखे नोट पर गयी, जहाँ लिखा था,"एक
गिलास दूध द्वारा इस बिल का भुगतान
किया जा चुका है"नीचे डॉक्टर होवार्ड
केल्ली के हस्ताक्षर थे. ख़ुशी और अचम्भे से 
उस लड़की के गालों पर आंसू अपक पड़े ।
उसनेऊपर की और दोनों हाथ उठा कर कहा,"हे
भगवान! आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ।
आपका प्यार इंसानों के दिलों और
हाथों द्वारा न जाने कहाँ-कहाँ फैल चुका है " ।

- रूप वन्त सिंह 
( नई दिल्ली ) 
राजेश  राज के सौजन्य से । 

No comments:

Post a Comment

Add

चण्डीगढ़ की हिन्दी कवयित्री श्रीमती अलका कांसरा की कुछ कविताएँ

Hindi poems /    Alka kansra / Chandi Garh Punjab    चण्डीगढ़   गढ़     में   रसायन   शास्त्र   की   प्रोफ़ेसर   श्रीमती   अलका   कांसरा   ह...