Tuesday, 19 May 2015

ग़जलनुमा

        ग़ज़लनुमॉ

इस क़दर हादसों से यारी है ,
आ गई फिर हमारी बारी है.1

जाने क्या था निगाह में उनके,
अब भी उतरी नही खुमारी है.2

बारहॉ ख्वाब मे रहे आए ,
रात फिर भी रही कुवॉरी है.3

रह गए उम्र भर यही रोते ,
छीन ली चीज़ जो हमारी है.4

लाख सोचा हिसाब कर दूं सबका,
रह गई फिर भी कुछ उधारी है .5

कर्ज़ मिलना तो हो गया आसॉ ,
सूद पर मूल से भी भारी है .6

जिसने तामीर मंज़िलें की हैं,
रात फुटपाथ पे गुज़ारी है .7

जो दिहाडी पे खेत जोते है,
कह रहा था ज़मी हमारी है.8

कल ही राज़ी हुआ गवाही को,
हो गई आज चॉदमारी है.9

पंख खुलते ही पैर मुड जाते,
कैसी नायाब साझेदारी है .10

अबकी  ऐसे सफ़र पे निकला हूं,
साथ संगी न संगवारी है .11
-- के पी सक्सेना दूसरे 




No comments:

Post a Comment

Add

चण्डीगढ़ की हिन्दी कवयित्री श्रीमती अलका कांसरा की कुछ कविताएँ

Hindi poems /    Alka kansra / Chandi Garh Punjab    चण्डीगढ़   गढ़     में   रसायन   शास्त्र   की   प्रोफ़ेसर   श्रीमती   अलका   कांसरा   ह...